
मधुबनी।भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मधुबनी बिस्फी लोकल कमिटि ने बिस्फी के विभिन्न गांवों में जाकर किसान मजदूरों के बीच बैठक आयोजित किया, बैठक में माकपा के जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार के गलत नीतियों के चलते देश में बेरोज़गारी बढ़ी है उन्होंने कहा कि मंहगाई आसमान छू रहा है,

गरीबों पर चौतरफा हमला किया जा रहा है, गरीब और गरीब होता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पूंजीपति प्रधानमंत्री मोदी जी के छत्र छाया में लुट रहा है, गरीबों को जमीन से बेदखल किया जा रहा है, भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन का बासगीत पर्चा देने की मांग किया,

किसानों के फसल का दो गुना मूल्य देने और फ़सल बीमा योजना को लागू करने सहित कृषि ऋण माफ करने की मांग किया, इस तमाम सवालों पर 13 अक्टूबर को बिस्फी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन होगी,छछुआ,भरन टोला,उसौथु , परसौनी,तीसी नरसाम, सिंधिया,रघौली में बैठक हुई जिसमें बाबूलाल महतो, विन्दु यादव,वसी अहमद, दलित

शोषण मुक्ति मंच के नंदी सदाय, इन्दल सदाय, मुकेश राम, इन्द्र जीत राम,मो नियाज़, बिरजू राम, जमुना राम,राम वृक्ष राम,सुगेन्दर राम,अजय राम, विमला देवी, सुशीला देवी, अनीता देवी, शिव देवी, चमेली देवी सहित अन्य नेता सामिल हुए।
Baat Hindustan Ki Online News Portal