
नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी के छात्र की रहस्यमय मौत. छात्र का लटका हुआ शव घर के बाथरूम से बरामद हुआ। छात्र यूनिवर्सिटी में रैगिंग का शिकार हुआ था। वह मानसिक रूप से अवसादग्रस्त था और वहीं से यह कठोर फैसला? सवाल उठता है.

हालांकि पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है. छात्र की मौत कैसे और क्यों हुई इसकी जांच गाजोल थाने के पुलिस अधिकारी कर रहे हैं.घटना से आसपास के इलाके में सनसनी मची हुई है. घटना मालदा जिले के गाजोल थाना अंतर्गत कछुआ इलाके की है.

मालूम हो कि मृत छात्र का नाम उत्तम मार्डी (22) है. वह नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग का प्रथम वर्ष का छात्र है. इस मौत के पीछे रेजिंग का हाथ है.
Baat Hindustan Ki Online News Portal