शुक्रवार की रात 23.47 बजे 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र जाजरकोट के बारेकोट ग्रामीण नगर पालिका-1 रमीडांडा में था, जिससे जाजरकोट और पश्चिम रुकुम के कुछ स्थानों पर अकल्पनीय मानवीय और शारीरिक क्षति हुई।
प्रवक्ता नारायण भट्टाराई ने कहा है कि गृह मंत्रालय ने नेपाली सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए शुरुआती राहत सामग्री भेजी है. जाजरकोट, पश्चिमी रुकुम, पूर्वी रुकुम, रोल्पा, सुरखेत, बांके और डांग से नेपाल सेना, नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
उन जिलों की मेडिकल टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं. सुरक्षा एजेंसियों की स्थानीय मेडिकल टीम के अलावा सशस्त्र पुलिस अस्पताल, वीर अस्पताल और सैनिक अस्पताल से 11 लोगों की मेडिकल टीम सुबह ही स्काई ट्रक से घटना स्थल पर पहुंच चुकी है.