हावड़ा के शिवपुर पुलिस लाइन में रंगारंग परेड का आयोजन किया गया। जिसकी शलामी हावड़ा सिटी पुलिस के कमिश्नर प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने ली। 6 दिसंबर को होम गार्ड एवं नागरिक सुरक्षा बल का 61वां स्थापना दिवस है। इस बल का उदय 1962 में भारत-चीन समस्या को देखते हुए किया गया था।

पश्चिम बंगाल समेत देश के लगभग सभी राज्यों में यह फोर्स गृह विभाग के अधीन चल रही है. पश्चिम बंगाल सरकार इस बल के सभी सदस्यों के समग्र कल्याण के लिए विभिन्न समय पर पहल कर रही है।
इस अवसर पर आज एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में सेना के जवान विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षणों की जांच की गई।

इस अवसर पर माननीय पुलिस आयुक्त, हावड़ा श्री प्रवीण कुमार त्रिपाठी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।वही इस अवसर पर नगरपाल ने चार होम गार्ड स्वयंसेवकों को उनके कार्य के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Baat Hindustan Ki Online News Portal