एस के झा
हावड़ा: मंगलवार शाम हावड़ा के प्रसिद्ध सब्जी बाजार में स्थित बर्फ तैयार करने के कारखाने से गैस लीक होने के कारण आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई, लोगों के आंखों में जलन व सांस लेने में दिक्कतें आने लगी,
घटना की जानकारी संग संग गोलाबारी थाना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई घटना स्थल पर दमकल की एक गाड़ी पहुंच स्थिति को काबू में किया, वहीं इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।
लेकिन जिस दौरान यह घटना घटी उसे दौरान सब्जी बाजार में दूर-दूर से आए काफी संख्या में लोग थे और गैस की जलन से अपने आप को बेचैन महसूस करने लगे।