अंधराठाढ़ी: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा श्रीराम मंदिर पुजीत अक्षत निमंत्रण अभियान को पुरे भारत में चलाया जा रहा है। घर घर अक्षत निमंत्रण पहुंचाने का अभियान पुरे भारत के रामभक्तों ने शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में अंधराठाढ़ी दक्षिण पंचायत में युवा छात्र नेता मनीष झा के नेतृत्व में घर घर जा कर अक्षत, निमंत्रण दिया जा रहा है।
इस अभियान के तहत पंचायत के हर एक परिवार को श्रीराम जन्मभूमि पुजीत अक्षत देने के साथ साथ 22 जनवरी को अपने घरों एवं धर्म स्थलों को दीपावली का रूप देने की आग्रह भी की जा रही है।
मनीष झा ने बताया कि पंचायत के सभी सनातनियों को अक्षत निमंत्रण देने के साथ साथ सनातन के प्रति जागरूक करना और श्रीराम जन्मभूमि की लड़ाई में अपनी जान को न्यौछावर करने वाले रामभक्तों के बलिदान की शौर्यगाथा सुनाना भी हमारा लक्ष्य है।
हम बड़े ही सौभाग्यशाली हैं कि हम राम मंदिर के गवाह बन रहे हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होते ही राष्ट्र और गति से साथ विकसित होने चल पड़ेगी।