मधुबनी :सन 1944 से होने वाला संतो का सम्मेलन ,मिथिलांचल स्तरीय हरिनाम संत सम्मेलन शुरु हो रहा है । शहर के ऐतिहासिक टाउन क्लब मैदान होने वाला सम्मेलन 7 अप्रील तक चलेगा । इस बात की जानकारी देते हुए सम्मेलन के प्रबंध सचिव विनय कुमार वर्मा ने बताया की सम्मेलन का यह 80 वा अधिवेशन 6 दिवसीय है होगा । इस सम्मेलन में देश विदेश के साधु संतो का जमवाड़ा लगता है ।सम्मेलन में संतो के द्वारा भगवान प्रभु श्री राम के चरित्र पर आधारित जीवन मूल्यों की व्याख्या कर लोगों के बीच अपनी अमृत वाणी से प्रवचन करते हैं । संत सम्मेलन में अयोध्या के कथा कुंज से पंडित रामानंद दास ,हरिधाम पीठ अयोध्या से जगत गुरु रामांंनंदाचार्य स्वामी राम दिनेशाचार्य जी महाराज ,लंकुश शास्त्री । वृंदावन बंशीबट से साध्वी प्रज्ञा भारती,कृष्ण शुक्ला और गोपी रमन दास । मध्यप्रदेश के चित्रकूट से संध्या तिवारी ।झांसी से राजेंद्र पाठक और बनारस से संत जनार्दन दीक्षित पधार कर प्रवचन करेंगे । इस संत सम्मेलन का सबसे खास बात है की सम्मेलन शुरू होने से पूर्व सुबह में रामार्चापूजन होता है। इसके बाद बड़े पंडाल में बने मंच पर शाम से रात 10 बजे तक रोज संतो के द्वारा प्रवचन किया जाता है । पांचो रोज सुबह 8 बजे में भी प्रश्नोत्तरी प्रवचन होता है । इस सम्मेलन का सबसे खास बात है की इसके संरक्षक एवम मौनीबाबा करपात्री जी महाराज ।सम्मेलन के उपसभापति महंत श्री राम प्रमहंस । बिश्नुदेवाचार्य बाल व्यास जी सहित जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों लोग निदेशक मंडल में शामिल हैं । सम्मेलन में दूर दूर से श्रद्धालु भक्त आते हैं कई लोग अपने घरों में संतो के लिए भंडारे का आयोजन करते है । इसके आयोजन से जिला मुख्यालय व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल व्याप्त रहता है ।
Check Also
बिहार में 26 सीटों पर लड़ेगा राजद, कांग्रेस नौ सीटों पर आजमाएगी किस्मत कैचवर्ड- लोकसभा चुनाव
राज्य ब्यूरो, पटना : राजद, कांग्रेस और वामदलों के सहयोग से बने महागठबंधन में …
Baat Hindustan Ki Online News Portal