SONU JHA
कोलकाता : पंचायत चुनाव में राज्य में हुई हिंसा की जांच के लिए दो दिवसीय दौरे पर रविवार को पहुंची भाजपा के अनुसूचित जाति के पांच सांसदों की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने हुगली जिले के हिंसाग्रस्त तारकेश्वर व आरामबाग का दौरा किया। पार्टी के वरिष्ठ सांसद विनोद सोनकर के नेतृत्व में टीम के सदस्यो ने वहां विशेषकर हिंसा पीडि़त अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों से मिलकर उनपर हुए अत्याचार के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में टीम के संयोजक विनोद सोनकर ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में हुई हिंसा राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित है। उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा से लेकर चुनाव संपन्न होने के बाद तक सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। उनके घर जलाये जा रहे हैं। हत्या की जा रही है। निर्दोष लोगों के घर लूटे जा रहे हैं। बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। यहां की पुलिस राज्य सरकार के लिए काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने पीडि़तों के एफआइआर तक दर्ज नहीं की। सोनकर ने कहा कि टीम ङ्क्षहसा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद दिल्ली लौटकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट सौंपेगी। इसमें हम ङ्क्षहसा की केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग करेंगे। सोनकर के अलावा टीम के चार अन्य सदस्यों में सुरेश कश्यप, एच मुनिस्वामी, मनोज राजोरिया व विनोद चावड़ा शामिल हैं।
गौरतलब है कि चुनावी हिंसा की जांच के लिए बीते 10 दिनों में बंगाल आने वाली यह तीसरी फैक्ट फाइंडिंग टीम है।