Breaking News

सहरसा और देवघर के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन

 

Sourav jha

मानसी-खगड़िया-मुंगेर-सुलतानगंज-भागलपुर के रास्ते
सहरसा और देवघर के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन

पूर्णिया:  श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मानसी-खगड़िया-मुंगेर-सुलतानगंज-भागलपुर के रास्ते सहरसा और देवघर के बीच एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल 05522/05521 ट्रेन का परिचालन 23.07.23 से 31.08.23 तक प्रतिदिन किया जायेगा ।

गाड़ी संख्या 05522 सहरसा-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 23.07.23 से 31.08.23 तक प्रतिदिन सहरसा से 04.25 बजे खुलकर उसी दिन 12.45 बजे देवघर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05521 देवघर-सहरसा श्रावणी मेला स्पेशल 23.07.23 से 31.08.23 तक प्रतिदिन देवघर से 13.10 बजे खुलकर उसी दिन 19.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।

 

अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन सहरसा और देवघर के बीच सोनबरसा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट, मानसी, खगड़िया, सब्दलपुर, मुंगेर, सुलतानगंज, भागलपुर, बाराहाट एवं बांका स्टेशनों पर रूकेगी ।

About editor

Check Also

बिहार में 26 सीटों पर लड़ेगा राजद, कांग्रेस नौ सीटों पर आजमाएगी किस्मत कैचवर्ड- लोकसभा चुनाव

  राज्य ब्यूरो, पटना : राजद, कांग्रेस और वामदलों के सहयोग से बने महागठबंधन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *