Sourav jha
बिहार /पूर्णिया-: मुहर्रम पर्व शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु इस वर्ष काफी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।
सभी पदाधिकारियों को कर्तव्य स्थल पर लगातार बने रहने का निर्देश दिया गया था।
हर छोटी बडी पहलुओं का ध्यान रखा गया।जिला भर में कुल चिन्हित 361 स्थानों पर 385 दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।जिला को इस बार 27 जोनों में बांटा गया था।
सदर अनुमंडल मे 11 जोन,धमदाहा अनुमंडल में 10 जोन,बनमनखी अनुमंडल में 3 जोन तथा बायसी अनुमंडल में 3 जोन बनाया गया था।
जोनवार 27 वरीय पदाधिकारियों की जोनल दण्डाधिकारी के रूप मे प्रतिनियुक्ति की गई थी।पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति उसी अनुपात मे की गई।
जिला एवं अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया एवं पालीवार सुरक्षित दणडाधिकारियों,पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
नियंत्रण कक्ष को जिला पदाधिकारी व्दारा चौबीसों घण्टा कार्यरत रखने हेतु निदेशित किया गया।
जिला पदाधिकारी व्दारा सभी प्रतिनियुक्त जोनल दण्डाधिकारियों को अपने जोन अन्तर्गत भ्रमणशील रहकर प्रतिनियुक्त दण्दाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया गया था।
जाँच के क्रम मे 2 दण्डाधिकारी श्री अजीत कुमार पटेल,सहायक अभियन्ता,बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमण्डल,पूर्णिया एवं श्री रौशन कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी,पूर्णिया पूर्व अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये गये।जिला पदाधिकारी व्दारा अनुपस्थित पदाधिकारियों का वेतन स्थगित करते हुए कारण पृच्छा करने कि “क्यों नही उनपर कड़ी अनुशासनिक कारवाई की जाये” हेतु निर्देश दिया गया।