Sourav jha
पूर्णियां: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी छोटी बड़ी पार्टियां रणनीति बना रही है। अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने की कवायद की जा रही है। पूर्णियां में सांसद के लिए बहुत सारे नेता ताल ठोंक रहे हैं। इसमें कई अप्रत्याशित नाम भी सामने आ सकता है। इसी बीच जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णियां से अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया।
युवा संवाद कार्यक्रम के तहत इन बातों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि किसी मैं हर हाल में पूर्णियां से चुनाव लड़ूंगा चाहे किसी पार्टी का समर्थन मिले या नहीं मिले। जोर देते हुए कहा कि पूर्णियां मेरी जन्मभूमी और कर्मभूमि है इसे मैं कतई नहीं छोड़ सकता। पप्पू यादव ने कहा कि सभी पार्टी ने कोसी और सीमांचल के लोगों को छलने का काम किया है।
जीतने के बाद सभी सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटी सेंकते हैं। सीमांचल के इलाके में बेरोजगारी और अशिक्षा है। कहीं कोई उद्योग नहीं है जिसके कारण लोग रोजी रोटी के लिए बाहर पलायन करने को मजबूर हैं। पप्पू यादव ने कहा कि हमारी पार्टी सीमांचल के युवाओं को एकजुट कर नयी दिशा देने का काम कर रही है। देखना दिलचस्प होगा कि पप्पू यादव के अलावा और कौन कौन सांसद के लिए चुनावी मैदान में भाग्य आजमाएंगे।