Govind kumar
मधुबनी : प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित कर्पूरी भवन परिसर में मंगलवार को गांधी जयंती मनायी गयी।

इस अवसर परआयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष महेन्द्र राय ने की। पूर्व विधायक रामावतार पासवान भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

मौके पर प्रखण्ड प्रमुख पूनम देवी , प्रखण्ड राजद के पूर्व अध्यक्ष मो कामरुजमा, अनिल यादब, भोला यादव देबचंद्र कामत, पंचानद ठाकुर, भरत राय, रत्नाकर झा, हैदर अली, मोo अल्लाउद्दीन, ललन कुमार साह, अब्दुल बारीक़, अब्दुल जब्बार, पवन पासवान ,चंद्रशेखर , रामपरी देवी आदि ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देश और मानव के लिए की गई उनकी सेवा को याद की।

Baat Hindustan Ki Online News Portal
