Breaking News

दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर को केंद्रीय मंत्रियों ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया

 

 

दरभंगा–आज केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय उपभोक्ता मामले के राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने एक साथ दरभंगा के शोभन एकमी बायपास (मौजा पंचोभ-बलिया) वाली भूमि पर 2 अक्टूबर, गांधी जयंती से दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर द्वारा किए जा रहे अनिश्चितकालीन अनशन को जूस पिलाकर समाप्त कराया। बघेल ने कहा कि सभी अनशनकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पर विश्वास रखे और जिद्दी मुख्यमंत्री के सामने जान ना देकर अपना अनशन समाप्त करें। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एम्स के मानक अनुरूप 200 एकड़ उपयुक्त समतल भूमि उपलब्ध कराते ही एम्स निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एम्स एक बड़ी परियोजना है जो बार-बार नहीं बनती, यूजी और पीजी सीट सहित विभाग बढ़ाने पर व्यवस्था भी बढ़ानी पड़ती है, इसी कारण कई दूरदर्शी सोच वाले राज्यों ने 200 एकड़ से काफी अधिक भूमि एम्स निर्माण के लिए दी हैं। उन्होंने कहा कि 15 सितंबर 2020 को 1264 करोड़ की लागत से बनने वाले दरभंगा एम्स की केंद्रीय कैबिनेट से स्वीकृति दी गई और एमबीबीएस की पढ़ाई भी शुरू होने वाली थी लेकिन राज्य सरकार के नकारात्मक रवैये के कारण ना निर्माण शुरू हुआ और ना ही पढ़ाई। उन्होंने कहा कि एक वर्ष से अधिक समय से दरभंगा एम्स के कार्यकारी निदेशक के रूप में डॉ. माधवानंद कर कार्यरत है, जो कि एक बड़े कैंसर विशेषज्ञ भी है। उन्होंने कहा कि 150 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पानी और पार्किंग की सुविधा के अभाव के कारण शुरू नहीं हो सका है, गौरतलब है की इस अस्पताल में पानी की सुविधा स्थानीय सांसद ने अपने ऐच्छिक कोष से उपलब्ध कराया है।

About editor

Check Also

बिहार में 26 सीटों पर लड़ेगा राजद, कांग्रेस नौ सीटों पर आजमाएगी किस्मत कैचवर्ड- लोकसभा चुनाव

  राज्य ब्यूरो, पटना : राजद, कांग्रेस और वामदलों के सहयोग से बने महागठबंधन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *