Sourav Kumar jha
मधुबनी जिला के फुलपरास थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर डीएम फुलपरास की गाड़ी से एक दर्दनाक हादसा हो गई ।
बताया जा रहा है कि रास्ते पर एक महिला बच्ची के साथ अचानक आ जाने के कारण डी एम के गाड़ी चालक ने गाड़ी को दूसरी ओर मोड़ लिया जिससे रास्ते पर वाइट लाइनर का काम कर रहे लोग इसकी चपेट में आ गए।
उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही उग्र भीड़ वहां जमा हो गई और गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी,
बताया जा रहा है की गाड़ी में उसे समय मधेपुरा के डीएम विजय प्रकाश मीणा, ड्राइवर, और गार्डन मौजूद थे जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है।
उग्र भीड़ ने गाड़ी में तोड़फोड़ की व घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंच परिस्थित को काबू में किया,
मृतक का नाम परिचय अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।