हावड़ा जगतबल्लवपुर इच्छानगरी इलाके में आईएसएफ उम्मीदवार पंचायत समिति के प्रचार हेतु निकले थे , लेकिन आरोप है कि तृणमूल के बदमाशों ने उनके ऊपर हमला कर दिया, अनुमति होने के बावजूद इन लोगों को चुनाव प्रचार करने में बाधा व मारपीट की जा रही है तृणमूल कांग्रेस की ओर से, पोस्टर बैनर फार दिए गए ,माइक तोड़ दी गई, प्रचार चलने के समय मारपीट करने का आरोप लगा है ,आईएसएफ कर्मी दिनानाथ मुखर्जी के साथ मारपीट की गई, इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, घटना की जानकारी मिलते ही जगतबल्लवपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, वही आई एस एफ कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार को थाने ले गये और डेपुटेशन जमा दिया। वहीं तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस आरोप का खंडन करते हुए बताया जा रहा है कि आई एस एफ कार्यकर्ताओं के बीच यह नाटक बाजी चल रही है और दोस इन लोगों के ऊपर मढा जा रहा है.हावड़ा के
Check Also
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक।
हावड़ा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, एमआईएम के पूर्व संयोजक। राजनीतिक महल को अल्पसंख्यक वोट …