
GOVINDA KUMAR
मधुबनी: तांगा चालकों पर रेल कस्टम और SSB के द्वारा किये जा रहे दमन के खिलाफ आंदोलन तेज करने का आह्वान करेगी युनियन।-भूषण सिंह
जयनगर, रिक्शा-तांगा युनियन जयनगर के द्वारा रेल्वे स्टेशन परिसर में तांगा चालकों का बैठक चालक सावीर के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
बैठक में चालकों से जूड़े समस्याओं के समाधान हेतु विचार विमर्श किया गया और चालकों ने तांगा के साथ स्टेशन परिसर से दर्जनों चालकों ने युनियन के सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में रैली निकाला जो शहीद चौक मैन रोड महावीर चौक भेलवा चौक ब्लॉक रोड पटना गद्दी चौक होते हुए स्टेशन चौक पर साभा में तब्दील हो गया, सभा को संबोधित करते हुए भूषण सिंह अनुमंडल सचिव रिक्शा-तांगा युनियन जयनगर ने कहा कि तांगा चालक जयनगर मारर नेपाल तक सवारी लेकर आते जाते है।

लेकिन नेपाल सीमा पर कार्यरत कस्टम और एसएसबी के द्वारा अनावश्यक परेशान करने के साथ साथ रेल्वे स्टेशन परिसर में रेल्वे प्रशासन के द्वारा भी दमनकारी व्यवहार किया जाता है जिसका युनियन निन्दा करती है और चालक को हो रहे प्रशासनिक दमन के खिलाफ संबंधित अधिकारियों को शिकायत पत्र दिया गया और आंदोलन तेज करने का आह्वान किया गया।बैठक व रैली में साविर सुरेंद्र राम शौकत सुन्नत दुखरन दास मुस्तफा सर्फराज छोटु मंसूरी ब्रह्मदेव राम श्री राम सहित कई चालकों ने संबोधित किया।
Baat Hindustan Ki Online News Portal