Sourav jha
बिहार /पूर्णिया: महिला एवं बाल विकास विभाग के दिशा- निर्देश के आलोक में 01 अगस्त 2023 से 07 अगस्त 2023 तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र रंगोली एवं प्रभात फेरी,रैली निकाली गई।

रैली में सेविका एवं सहायिका तथा लाभुकों ने विश्व स्तनपान से संबंधित स्लोगन तथा नारे लिखे हुए तख्ती के साथ लोगों को जागरूक किया।प्रभात फेरी में बताया गया कि माँ का दूध बच्चों के लिए उत्तम अहार है। इससे बच्चे में रोगप्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है।

प्रभात फेरी का आयोजन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती रीना श्रीवास्तव एवं जिला समन्वयक नीधी तथा सीडीपीओ धमदाहा रेनू एवं सभी सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिकाओं के देख-रेख में कार्य क्रम का आयोजन किया गया।

Baat Hindustan Ki Online News Portal
