Breaking News

पोड़ा मंगला हाट की व्यवसाई ने अपनी जगह पर दुकानें लगाएं एवं उनके चेहरे पर खुशी दिखी।

 

Raj shaw

हावड़ा : पोड़ा मंगलाहट की व्यवसायियों ने आज सोमवार से अपनी अपनी दुकाने जहां-जहां उनकी दुकान थी वह व्यवसाई अपने अपने जगह पर दुकान लगाना शुरू कर दिया है बरसात के लेके ऊपर से त्रिपाल एवं प्लास्टिक लगाकर उन लोगों की अल्पकालिक व्यवस्था  की गई है। दुकान लगाकर कपड़ा व्यवसाय खुशी थे पर अभी तक करंट की व्यवस्था नहीं हुई जिसके लिए उन लोगों को परेशानी हो रही है,

यही उन लोगों की शिकायत थी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दे रहे थे की उनकी कारण हम लोगों को त्यौहार आने से पहले दुकान खोलने का मौका मिला नहीं तो हम लोग कहां और किस हाल में होते कब तक बेरोजगार बने रहते यह हम लोग को भी पता नहीं था। हम लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हैं। बता दे शुक्रवार, 21 जुलाई को पोड़ा मंगला हाट में भयानक आग लग गई थी जिससे  जिसके कारण पोड़ा मंगला हाट पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी।

 

About editor

Check Also

आज छोटी दिवाली मनाई गई आतिशबाजी से जगमगा उठा आसमान

    कल अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के पहले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *