प्रहलाद मिश्रा
अंधराठाढ़ी: अंधराठाढी प्रखण्ड अंर्तगत गौरअंधरा पंचायत वार्ड 11मे हो रहे निर्माण कार्यों में घटिया किस्म के ईट का प्रयोग किये जाने से ग्रामीण नाराज,पंचायत समिति के द्वारा 15 वी योजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्य मे नियमों को ताक पर रख कार्य किया जा रहा है, न तो कार्य स्थल के नजदीक कही पर योजना के कार्य का बोर्ड लगा है और न तो योजना के अनुरूप कार्य किये जा रहे है,
निम्न मान के ईट का प्रयोग किया जा रहा है, पंचायत समिति सदस्य सुपेनदर राम ने कहा कि मिठा पाक ईटो का प्रयोग किया जा रहा है, je ने इस विषय पर कोई जवाब नही दिये, वही स्थानीय लोग सिनु कुमार, नवोनाथ मिश्रा, परशुराम झा सहित कई ग्रामीणो ने हो रहे इस कार्य रोक दिया , इनका कहना है कि जब तक प्रखंड पदाधिकारी किसी भी तरह के ठोस जवाब नहीं देते या फिर जो काम किया जा रहा है सही तरीके से उन्नत किस्म के सामानों के साथ शुरू नहीं किया जाएगा तब तक हम ग्रामीण इस कार्य को यहां नहीं होने देंगे काम बंद रहेगी.
घटिया किस्म के चीजों का प्रयोग कर जो निर्माण किया जा रहा है वह कतई सुरक्षित नहीं होगा साथ ही आने वाले कुछ वर्षों में पुनः फिर से यह खराब हो जाएगी हम ग्रामीण चाहते हैं विकास होना चाहिए और विकास हो भी लेकिन उन्नत किस्म के चीजों का प्रयोग कर कार्य करना होगा.