
सौरभ झा
पूर्णियाँ: नशा के खिलाफ पूर्णियाँ पुलिस कार्रवाई करते हुए, डगरुआ थाना अंतर्गत कोडीन युक्त अवैध कफ़ सिरप की कुल- 1289 बोतल (प्रत्येक 100 ml )बरामद किया,

वही इस मामले में एक तस्कर को देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

वही दूसरी ओर जलालगढ़ थाना अंतर्गत कुल 3548 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया ,

दो अलग-अलग जगहों पर कुल 3 लोगो को गिरफ्तार कर कुल-4847 बोतल (प्रत्येक 100 ml) जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है.


Baat Hindustan Ki Online News Portal