Breaking News

प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ हावड़ा में निजी स्कूल के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

 

Sonu jha

हावड़ा : प्रदूषण फैलाने वाले प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ हावड़ा के दासनगर बालीटिकुड़ी इलाके में स्थित निजी स्कूल सिस्टर निवेदिता एकेडमी के बच्चों ने सड़क पर उतरकर रैली के जरिए समाज में जागरूकता का संदेश दिया।

महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अरुणा लाहा के नेतृत्व में निकाली गई,

इस जागरूकता रैली में कक्षा एक से लेकर दसवीं तक के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

 

यह रैली दासनगर, शानपुर, इच्छापुर व कमरडांगा होते हुए करीब तीन किलोमीटर की दूरी तय कर वापस स्कूल लौटकर समाप्त हुई।

 

इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश के साथ छात्र-छात्राएं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के संदेश वाले विभिन्न प्रकार के बैनर, पोस्टर व तख्तियां हाथों में लिए थे।

उन्होंने रैली के जरिए लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान बताते हुए इसका उपयोग नहीं करने की अपील की।

इसके अलावा शनिवार को स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई।

इसमें स्कूल के बच्चों द्वारा तैयार विभिन्न उत्पादों व कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा।

 

बड़ी संख्या में जुटे अभिभावक स्कूली बच्चों द्वारा तैयार विभिन्न आकर्षक सामानों को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। सभी ने बच्चों व स्कूल के शिक्षकों की प्रशंसा की।

 

About editor

Check Also

पांचला में तृणमूल को छोड़कर विरोधी दल की बात नहीं हो सकती : विधायक गुलशन मलिक

हावड़ा : विधायक गुलशन मलिक ने कहा कि हावड़ा के पांचला का जिस तरह से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *