77 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
रिपोर्ट -प्रमोद कुमार साहू”गंगद्वार”
अंधराठाढ़ी : अंधराठाढ़ी प्रखण्ड क्षेत्र के गंगद्वार पंचायत भवन कार्यालय परिसर में मुखिया रामपरी देवी,पंचायत समिति विमला देवी पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद यादव ने तिरंगा फहराया.
पैक्स कार्यालय पर पैक्स अध्यक्ष कुमर कान्त झा ने तिरंगा फहराया,उत्क्रमित उच्च विद्यालय गंगद्वार परिसर में स्कूल अध्यक्ष विमला देवी,प्रिंसिपल उमेश जनदार साहब ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया,
आदर्श शिशु विद्या मंदिर गंगद्वार स्कूल में मनचुन भगत ने तिरंगा फहराया,कचहरी कार्यालय पर सरपंच रुवी देवी ने तिरंगा फहराया,
अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र गंगद्वार में डॉक्टर एम आई खान,रौशन ठाकुर सहित अन्य कर्मचारियों ने तिरंगा फहराया.
अंधराठाढ़ी प्रखण्ड क्षेत्र की गंगद्वार,चपाही,रजपुरा,मैलाम,सिजौल,तिलैय आदि गांवों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया गया.
वहीं स्कूली छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.इस दौरान विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित ग्राउंड परेड,शारीरिक व्यायाम आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति विद्यालय के छात्रों द्वारा दी गयीं.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह देखने को मिला.गंगद्वार पंचायत में वार्ड सदस्य ने भी तिरंगा फहराया,उत्क्रमित उच्च विद्यालय गंगद्वार में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए बच्चों के अभिभावकों सहित स्थानीय लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली.
गंगद्वार पचायत भवन,विद्यालय परिसर,अस्पताल,पैक्स कार्यालय,कचहरी कार्यालय,पंचायत के वार्ड सहित अन्य जगहों पर,दिनेश सिंह,इश्वर कुमार भगत,दिनेश साहू,
कामेश्वर प्रसाद,प्रमोद राय,भंडारी पासवान,कुमार चन्द्र शेखर भगत,अजीत कुमार झा,भरत भगत मगनू जी,नवीन पुजारी,कृष्ण कुमार गुप्ता,कमलेश कुमार झा सहित आदि मौजूद रहे