
sourav jha
अररिया : इस वक्त की बड़ी खबर अररिया जिले के रानीगंज से आ रही है जहां अज्ञात अपराधियों ने दैनिक जागरण के पत्रकार को घर से बुलाकर ताबड़तोड़ गोली दाग दी मौके पर पत्रकार की मौत से परिजनों के बीच कोहराम मच गया।

अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर साधु आश्रम वार्ड संख्या 5 में शुक्रवार के अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने घर से बुलाकर पत्रकार विमल यादव उर्फ पप्पू को सीने में गोली मार दी, गोली की आवाज सुनते ही आस-पास के ग्रामीण पहुंच गए जिसको देखते ही अपराधी भाग खड़े हुए।

वहीं घटना को लेकर मृत पत्रकार विमल यादव उर्फ पप्पू के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 5:30 बजे के करीब 4 लोग उनके घर पर आए और गेट पर से विमल भैया कहकर आवाज दिया, आवाज सुनकर विमल यादव उर्फ पप्पू जैसे ही अपना गेट को खोलकर बाहर आए वैसे ही अज्ञात अपराधियों ने विमल यादव पप्पू को सीने में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी अवस्था में पुनः घर के अंदर गए और जमीन पर गिर गए हैं,

जमीन पर गिरे अवस्था में विमल यादव की पत्नी ने देखा तो विमल यादव खून से लथपथ थे जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से रानीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले को लेकर पुलिस जाचं में जुट गई है।यह कोई पहला वाकया नही है बिहार मे इससे पहले भी पत्रकार को निशाना बनाया गया था और बाद मे उनकी मौत हुई थी,
Baat Hindustan Ki Online News Portal