सौरभ झा
पूर्णिया: पूर्णिया जिला पुलिस ने साइबर ठगी गैंग के संगठित गिरोह के सात(07) सदस्यों को किया गया गिरफ्तार। गस्ती के क्रम में रंगभूमि मैदान के पास से संदिग्ध रूप से सात व्यक्तियों को एक साथ देखकर पुलिस के द्वारा सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ के क्रम में उन लोगों के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उनकी सघन तलाशी ली गई, तलाशी के क्रम में ही एक व्यक्ति अपने मोबाइल से छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए जो बाद में अपने मोबाइल को फॉर्मेट कर दिया था।

तलाशी के क्रम में उन लोगों के पास से वोटर कार्ड, आधार कार्ड आदि बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में उन लोगों के द्वारा बताया गया कि उन लोगों का एक संगठित गिरोह है।

गिरोह के सभी सदस्य का काम भोले भाले लोगों को कुछ पैसे का प्रलोभन देकर उनका खाता खुलवाकर उनके खाते को अपने-अपने मोबाइल नंबर से लिंक कर लेते हैं एवं विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध को अंजाम देते हैं।

Baat Hindustan Ki Online News Portal