अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आंधराठाढ़ी द्वारा सुरेश झा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक ठाढ़ी परमेश्वरी स्थान के प्रांगण में रखी गई जिसमें विस्तार रूप से विभिन्न विषयों पर चर्चाएं हुईं। नगर इकाई के बैठक में महाविद्यालय टीम गठन, एसएफएस भुमिका, कार्यकर्ता विस्तार करने सहित अन्य विभिन्न इकाई, महाविद्यालय एवं समाजिक चुनौतियों पर चर्चा हुई। प्रदेश कार्यकारिणी निखिल झा ने कहा कि महाविद्यालय में टीम गठन समय की आवश्यकता है और इसे जल्द से जल्द किया जाएगा। प्रखंड संयोजक मनीष झा ने बताया की नगर इकाई की बैठक में आने वाले महापर्वों में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए हर पंचायत में एसएफएस के माध्यम से कार्यकर्ताओं को तैयार करने पर भी विस्तारपुर्वक चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुरेश झा के अलावा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निखिल झा, प्रखंड संयोजक मनीष झा, जिला एसएफएस नीतीश झा, उत्कर्ष वत्स, कैलाश जी, गुलशन जी, रौनक जी, शत्रुघ्न जी भी मौजूद रहे।
Baat Hindustan Ki Online News Portal