दरभंगा–जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने बताया कि नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में आयोजित फुटबॉल अण्डर-19 चयन प्रतियोगिता संपन्न कर लिया गया, जिसमें जिले से लगभग 100 अधिक प्रतिभागी भाग लिया। जिला खेल पदाधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को कड़ी मेहनत के साथ ईमानदारी पूर्वक खेलने का सुझाव देते हुए राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने हेतु अग्रिम बधाई दी। साथ ही टॉस के साथ खेल प्रारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस खेल प्रतियोगिता में सचिव, जिला खेल संघ, सचिव, जिला फुटबॉल संघ, हरिमोहन झा,आशीष कुमार, विक्रांत कुमार एवं जिला खेल कार्यालय के कर्मीगण आदि द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त चयन प्रतियोगिता में कुल -15 प्रतिभागियों का चयन किया गया, जो 09 अक्टूबर को पश्चिम चंपारण बेतिया के लिए रवाना किये जाएंगे। गौरतलब है कि श्रीनगर जम्मू एण्ड काश्मीर में 31 अक्टूबर से 04 नवम्बर 2023 तक आयोजित होने वाली 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल (अण्डर-19) खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार राज्य के टीम का चयन 10 से 11 अक्टूबर को पश्चिम चंपारण बेतिया जिला में किया जाना है। जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता में एम.आर.एस.एम कॉलेज, आनन्दपुर के गुरुचरण पासवान, प्लस 2 एम.के.जे हाई स्कूल, हायाघाट के मो. तमन्ने, मो. आशिक, अर्जुन कुमार दास, प्रेम सागर एवं प्रियांशु कुमार, जे.एम हाई स्कूल, कमतौल के अरवाजुल हक, प्लस 2 जे.एम हाई स्कूल, हायाघाट के रितुराज सिंह, सुजीत कुमार सहनी एवं मो. अरमान, कमतौल कॉलेज, कमतौल के रॉकी कुमार सहनी, मो. सैफ एवं बंटी राज, के.एस कॉलेज, दरभंगा के राजा बाबू तथा प्लस 2 हाई स्कूल, माधोपट्टी के रोहित कुमार शामिल हैं।
Check Also
बिहार में 26 सीटों पर लड़ेगा राजद, कांग्रेस नौ सीटों पर आजमाएगी किस्मत कैचवर्ड- लोकसभा चुनाव
राज्य ब्यूरो, पटना : राजद, कांग्रेस और वामदलों के सहयोग से बने महागठबंधन में …