
दरभंगा–किसान मजदूर महापड़ाव में शिरकत करने के लिए किसान महासभा, खेग्रामस और ऐक्टू का जत्था लहेरीयसराय स्टेशन व दरभंगा स्टेशन से पटना के लिए सैकड़ों की संख्या में जयनगर दानापुर इंटरसिटी से रवाना हुआ। भाकपा (माले) के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने किसान मजदूरों को दरभंगा स्टेशन से रवाना किए।

रवाना हुये जत्था का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सह सचिव अभिषेक कुमार, जिला सचिव धर्मेश यादव, खेग्रामस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शनिचरी देवी, देवेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण मुखिया जिला सचिव पप्पु पासवान,

ऐक्टू के जिला प्रभारी उमेश प्रसाद साह, विश्वनाथ पासवान, शिवचंद्र पासवान, रामविलास मण्डल आदि कर रहें हैं। इस अवसर पर भाकपा (माले ) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि कॉर्पोरेट परस्त मोदी सरकार के खिलाफ पुरे देश में राज्यों के राजधानियों पर लाखों किसान मजदूरों की भागीदारी से 26 नवम्बर से जारी महापड़ाव मोदी सरकार को देश सत्ता से उखाड़ फेकने के अभियान को मजबूत कर रहा हैं।

अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सह सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि किसान मजदूर की एकजुट संघर्ष के जरिये देश में मजदूर किसान विरोधी कॉर्पोरेट परस्त नीतियों को पलट देना हैं
Baat Hindustan Ki Online News Portal