मधुबनी: मधुबनी में बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर युवा जेडीयू के द्वारा शहर में संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया । संकल्प यात्रा की शुरुआत जिला युवा जेडीयू के अध्यक्ष हीरा माझी ने समाहरणालय के समक्ष स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्य व पुष्प अर्पित कर किया इसके बाद हीरा माझी की अध्यक्षता में आयोजित संकल्प यात्रा का नेतृत्व युवा जेडीयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल करते हुए जेडीयू के सैकड़ो नेता कार्यकर्ताओ के साथ शहर के थाना चौक ,स्टेशन चौक होते हुए रांटी स्थित जेडीयू के जिला कार्यालय पहुंचा।
जहां युवा जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष जोहा सिद्धिकी के संचालन में एक सभा हुई । जिसे संबोधित करते हुए नीतीश पटेल ने कहा कि बिहार की उपेक्षा के विरुद्ध ,सम्मान और हक केलिए संकल्प यात्रा जारी है । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2006 से केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग लगातार कर रहें हैं लेकिन बिहार की उपेक्षा जारी है । बिहार प्रदेश जेडीयू के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष भारती मेहता ने कहा कि मधुबनी समाजवाद की धरती रही है इस धरती पर बिहार को विशेष राज्य का दर्ज की मांग को लेकर संकल्प यात्रा जारी है एक दिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जरूर मिलेगा ।
वहीं युवा जेडीयू के जिला अध्यक्ष हीरा माझी ने कहा कि नीतीश पटेल के नेतृत्व में युवा जेडीयू ने बिहार को विशेष राज्य को दर्जा की मांग को लेकर संकल्प यात्रा बेकार नहीं जाएगा । आगे भी कार्यक्रम जारी रहेगा । सभा को युवा जेडीयू के प्रदेश महासचिव राज कुमार यादव ,जिला जेडीयू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बिक्रम शीला देवी ,जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कामत, फुलदेव यादव ,प्रियंका कुमारी , सोनी कुमारी ,सुमन लता ,भरत कुमार और सत्यम राज इत्यादि सहित कई नेता कार्यकर्ता शामिल थें ।