पटना:बिहार सरकार द्वारा बनाए जा रहे राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इस केन्द्र में भारत के राष्ट्रीय जलीय पशु गंगा डॉल्फिन से संबंधित सभी प्रकार के अनुसंधान किए जा सकेंगे और उनका संरक्षण भी हो सकेगा।
यह शोध संस्थान अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भारत के राष्ट्रीय जीव गंगा डॉल्फिन के लिए एक प्रमुख शोध केन्द्र बनेगा, जो पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी उत्कृष्ट होगा।