Breaking News

कई प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पर गिरी गाज

Kumar Gourav

मधुबनी में किसान योजनाओं में शिथिलता बरतने को लेकर जिले के आधादर्जन  प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पर कृषि टास्कफोर्स की बैठक में  गाज गिरी है ।

बताते चले की डीएम अरविंद कुमार वर्मा समाहरणालय के सभा कक्ष में कृषि टास्कफोर्स की बैठक की बैठक में बिस्फी ,बेनीपट्टी ,हरलाखी , बाबूबरही,खुटौना और घोघरडीहा में किसानों के केवाईसी की समीक्षा की जिले शिथिलता पाई गई .

 

कार्य संतोष जनक नही रहने के कारण डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने इन सभी के बेतन पर रोक लगाने का निर्देश देते हुए कारणपुच्छा जारी करने का भी निर्देश दिया है । डीएम के इस आदेश दे कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों में हरकंप मचगया है ।

About editor

Check Also

बिहार में 26 सीटों पर लड़ेगा राजद, कांग्रेस नौ सीटों पर आजमाएगी किस्मत कैचवर्ड- लोकसभा चुनाव

  राज्य ब्यूरो, पटना : राजद, कांग्रेस और वामदलों के सहयोग से बने महागठबंधन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *