Kumar Gourav
मधुबनी में किसान योजनाओं में शिथिलता बरतने को लेकर जिले के आधादर्जन प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पर कृषि टास्कफोर्स की बैठक में गाज गिरी है ।
बताते चले की डीएम अरविंद कुमार वर्मा समाहरणालय के सभा कक्ष में कृषि टास्कफोर्स की बैठक की बैठक में बिस्फी ,बेनीपट्टी ,हरलाखी , बाबूबरही,खुटौना और घोघरडीहा में किसानों के केवाईसी की समीक्षा की जिले शिथिलता पाई गई .
कार्य संतोष जनक नही रहने के कारण डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने इन सभी के बेतन पर रोक लगाने का निर्देश देते हुए कारणपुच्छा जारी करने का भी निर्देश दिया है । डीएम के इस आदेश दे कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों में हरकंप मचगया है ।