.
कुमार गौरव
मधुबनी :जिले के पंडौल प्रखंड के ग्राम पंचायत राज पचाढी में पंचायत भवन का निर्माण होगा . इसके लिए बुधवार को
सदर एसडीएम अश्विनी कुमार ने प्रखंड बिकास पदाधिकारी डॉक्टर अभिजीत कुमार और अंचल के कर्मियों के साथ पंचायत के मुखिया दशरथ झा के साथ स्थल का निरीक्षण किया ,

पंचायत भवन बनने की जानकारी होने पर पचाढ़ी पंचायत के ग्रामीण में खुशी व्याप्त है इसको लेकर विजय कर्ण ,कंचन देवी ने बताया कि पंचायत भवन बन जाने से एक ही छत के नीचे सभी काम हो जाएंगे ।

Baat Hindustan Ki Online News Portal
