Kumar gourav
बेगूसराय ज़िला बैडमिंटन संघ की मेज़बानी में आयोजित बिहार राज्य सब जूनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में अयान अली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए (बालक वर्ग युगल 13) में फ़ैसल इक़बाल (वेस्ट चंपारन) के साथ फाइनल तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया और उपविजेता की ट्रॉफी जीती । साथ ही (बालक वर्ग 13) में सेमीफ़ाइनलिस्ट का ख़िताब जीता । आईपीएस की निर्देशक डॉ निखत रियाज़ी ने कहा अयान अली ने राज्य चैंपियनशिप में ट्रॉफी लाकर हम सब को गौरान्वित किया है हमे पूरी आशा और विश्वास है की नेशनल में मेडल आएगा। वही स्कूल के प्राचार्य ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह ने जीत पर बधाई और ख़ुशी ज़ाहिर की और कहा कि लगातार अयान अली स्कूल और ज़िले का नाम रोशन कर रहा है। मधुबनी बैडमिंटन संघ और अन्य गणमान लोगो द्वारा लगातार बधाई मिल रही है।माता डॉ समरीन ख़ान और पिता डॉ काशिफ़ सिद्दीक़ी ने कहा अपने बेटे पर गर्व है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal