संघमित्रा सक्सेना
कोलकाता: शाहिद दिवस के उपलक्ष्य में कोलकाता मानो थम सा गया है। सुबह से ही भारी मात्रा में तृणमूल समर्थक महामंच की ओर कुच कर रही है। जानकारी के अनुसार विक्टोरिया हाउस के अगल वगल की क्षेत्र समर्थकों से लबालब भर चुकी है। लेकिन इस दौरान कई इलाका एकदम से सुनसान हो गई है। ऐसे में अलीपुर थाना की अंतर्गत भवानीपुर इलाका की छबि बात हिंदुस्तान की हाथ लगी। जहां संपूर्ण इलाका खाली पड़ा है। गण परिवहन तो दूर की बात एक भी लोग सड़क पर नहीं दिख रही है। भेलबेरिया रोड एकदम खाली पड़ी है। जहां कोलकाता की धर्मतल्ला मुख्यमंत्री की इंतजार कर रही है वही भेलबेरिया रोड की सुनसान छबि यह बताती है कि सीएम की यह सभा कितना संपूर्ण बंगाल के लिए कितना महत्वपूर्ण है।
Baat Hindustan Ki Online News Portal