Breaking News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया रक्षाबंधन

 

गोविन्द कुमार

अंधराठाढ़ी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अंधराठाढ़ी द्वारा भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की मिशाल पेश करते हुए रक्षाबंधन पर्व मनाया ।

फुलदेवी कुशेश्वर झा महाविद्यालय के प्रांगण में इस समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य रूप से मधुबनी, दरभंगा के विभाग संयोजक विष्णु विज्ञान झा उपस्थित थे।

विष्णु विज्ञान झा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हर काम को प्रमुखता से करती है जिससे समाज मे साकारात्मक संदेश जाए और  हमारी बहन बेटियों को सुरक्षित वातावरण मिले।

प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य निखिल झा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं मे भाई बहन की भावना हमेशा से चली आई है और इस भावना को समाज तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।

नगर अध्यक्ष लक्ष्मण जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से रचनात्मक कार्य करती आई है। प्रखंड संयोजक मनीष झा ने कहा कि हमारे राष्ट्रहित, छात्रहित और समाजहित की हर पहलुओं पर निरंतर काम करते है।

रक्षाबंधन समारोह समापन के साथ ही सदस्यता अभियान भी चलाया गया जिसमें अनेकों छात्र छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण की।

इस समारोह में जिला एसएफएस प्रमुख नितीश जी, परमानन्द जी, सह नगर मंत्री दिव्यानी मेहता, सुरेश जी, सरोज जी, निशु झा, रूपाली मेहता, रागिनी झा, शाक्षी झा, सोमनाथ मिश्रा, कैलाश कुमार, गुलशन कुमार, राघव कुमार, अजीत कुमार, सुधांशु कुमार, रिषि कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

About editor

Check Also

बिहार में 26 सीटों पर लड़ेगा राजद, कांग्रेस नौ सीटों पर आजमाएगी किस्मत कैचवर्ड- लोकसभा चुनाव

  राज्य ब्यूरो, पटना : राजद, कांग्रेस और वामदलों के सहयोग से बने महागठबंधन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *