Govind
अंधराठाढ़ी : अंधराठाढ़ी प्रखण्ड क्षेत्र के रजनपुरा गांव में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा ।कलश शोभा यात्रा पूजा स्थल से गाजे-बाजे के साथ प्रारंभ कर गांव की परिक्रमा करते हुए गंगद्वार कमला नदी के तट पर पहुंची।अंधराठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के रजनपुरा गांव में श्री श्री 108 श्री विश्वकर्मा पूजा समिति रजनपुरा पासवान टोल के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें 201 कन्याओं ने भाग लीया। सभी कन्याएं नंगे पैर गांव की परिक्रमा की।
जिस जिस रास्ते से कलश शोभायात्रा निकाली गई उन सभी रास्ते में हथोड़ी वाला बाबा,दाढ़ी वाला बाबा,देव शिल्पी,जगत कर्ता, शुक्लेश्वर,बाबा विश्वकर्मा सहित अन्य नामों व सभी देवी-देवताओं के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया,यह कलश शोभा यात्रा पूजा स्थल से गाजे-बाजे के साथ प्रारंभ कर कमला नदी के तट पर पहुंचा जहा मंत्रोच्चारण के साथ कलश में निर्मल जल भरकर पुनः पूजा स्थल पर पहुंच कर वैदिक मंत्रोंचारण व पूजा अर्चना के उपरांत विधि विधान के साथ कलश स्थापना किया गया ।
पांच दिवसीय विश्वकर्मा पूजा में दो रात्रि कबीर लिला का तो दो रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कमिटी के द्वारा रखा गया है,पुजा कमिटी के अध्यक्ष अमरजीत ने बताया 22 सितंबर को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.
इस मौके पर रजनपुरा गांव के विश्वकर्मा पूजा समिति के मेला अध्यक्ष अमरजीत कुमार पासवान,उपाध्यक्ष राजा बाबू पासवान,सचिव रामकुमार, सदस्य शम्भु पासवान,दयाराम, सियाराम,राजकुमार,रामविनय, राजीव,राम,बद्री,अरविंद,रंजीत, जयकुमार,बब्लू,अरुण, ओमप्रकाश,सोनू,कमल,बाबुसाहब,अमरनाथ,संजय,रमन सहित सभी सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।