दरभंगा–पुलिस सक्रियता से अपराध पर लगाया जा सकता है। कुछ ऐसा ही एक घटने की सूचना प्राप्त हुई है। लहेरियासराय थाना की पुलिस ने बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को पंडासराय मोहल्ला से बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। लहेरियासराय की पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर शाम गस्ती के दौरान शक होने पर बाइक को रोक कर पूछताछ की गई, तो पता चला कि वह बाइक चोरी कर भाग रहा है। पकड़े गए चोर की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के फकीरा खां मोहल्ला के रहने वाले मेहदी हसन के रूप में हुई है। बाइक बीआर 07 एजी 2070 बाइक चोर के पास से बरामद हुआ। थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि फैजुल्ला खान मोहल्ला के रहने वाले कुंदन सहनी की पत्नी रूबी कुमारी ने सूचना दी थी कि उनकी बाइक घर से चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने जगह-जगह घेराबंदी का वाहन चेकिंग कराया। जहां पंडासराय में चोरी के बाइक के साथ चोर को गिरफ्तार किया गया।
Check Also
बिहार में 26 सीटों पर लड़ेगा राजद, कांग्रेस नौ सीटों पर आजमाएगी किस्मत कैचवर्ड- लोकसभा चुनाव
राज्य ब्यूरो, पटना : राजद, कांग्रेस और वामदलों के सहयोग से बने महागठबंधन में …
Baat Hindustan Ki Online News Portal