ब्यूरो रिपोर्ट
दरभंगा–समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेदकर सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकाश आयुक्त श्रीमती प्रतिभा रानी व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गापूजा को लेकर जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला शांति समिति के सदस्यों ने दुर्गा पूजा के अवसर पर किए जाने वाले कार्यों एवं विधि व्यवस्था संधारित रखने से संबंधित अपने-अपने विचार दिए। जिसमें सप्तमी से दशमी तक शहर की याता-यात व्यवस्था खासकर मौलागंज, रहमगंज, हसन चौक, कादिराबाद चौराहा एवं बाजार समिति में व्यवस्थित रखने हेतु व्यवस्था करने,
अष्टमी से दशमी तक रात्रि 8:00 बजे से 2:00 तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने, पंडालों में सीसीटीवी लगवाने, पहली, छठवीं एवं सप्तमी को विभिन्न स्थलों से निकलने वाले कलश यात्रा में महिला बल को प्रतिनियुक्त करने, पंडालों में अग्निशमन की व्यवस्था करने, श्यामा माई मंदिर, हसन चौक पर भारी भीड़ के लिए नियंत्रण की व्यवस्था, लक्ष्मी सागर एवं कटहलबाड़ी पूजा समिति को साउंड सिस्टम कम आवाज में रखना ताकि रेलवे गेट पर दुर्घटना न घट सके। बताया गया कि जोर-जोर से साउंड सिस्टम के बजने से दोनार, म्यूजियम एवं कटहलबाड़ी गुमटी पर घटना घटित होने की संभावना रहती है। बताया गया की प्रतिमा का विसर्जन 24 अक्टूबर की संध्या एवं कुछ प्रतिमा का विसर्जन 25 अक्टूबर की सुबह 10:00 बजे से किया जाना है।