Breaking News

तारालही गांव में फिर चली गोली, जांच में जुटी पुलिस

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

दरभंगा–बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव इन दोनों घटनाओं का क्षेत्र या यह कह दे के वारदातों का केंद्र बनता जा रहा है। आए दिन कुछ ना कुछ यहां पर घटना होना इसी और संकेत कर रहा है। आज दिनदहाड़े गोली चलने का मामला सामने में आया है। प्राप्त सुचना अनुसार शराब कारोबार को लेकर पैसे की लेनदेन को लेकर के यह गोली चलने की बात सामने आई है। यह घटना दिन के 12:00 बजे घटी है।

 

 

सूचना यह मिला के एक बाइक पर दो युवक सवार होकर तारालही के मंगल शाह के पुत्र ऋषि कुमार पर दो गोली चला दी लेकिन ऋषि कुमार बाल बाल बच गया और वह युवक ओझल गांव की तरफ भाग निकला। सूचना यह भी है की रंगदारी के मामले को लेकर के इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। दो आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई है। घटना के बाद बहादुरपुर थाना के प्रशिक्षु डीएसपी सह बहादुरपुर थाना अध्यक्ष आशीष राज घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ भी बताना अभी जल्दबाजी है।

 

About editor

Check Also

मोदी सरकार का 10 साल – दरभंगा का हुआ बुरा हाल-इंडिया गठबंधन

  ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा–इंडिया गठबंधन के बैनर तले दरभंगा के बलिया मौजा में प्रस्तावित एम्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *