ब्यूरो रिपोर्ट
दरभंगा–अखिल भारतीय किसान महासभा की दरभंगा जिला परिषद के तत्त्वाधान में किसान महासभा को मजबूत करने, किसानों के समस्याओं पर पहलकदमी तेज करने, 28-29 अक्टूबर को सिवान में आयोजित किसान महासभा के 9 वाँ राज्य सम्मेलन को सफल करने को लेकर दरभंगा जिला स्तरीय किसान कन्वेंशन, रेणु नागार्जुन सभागार पंडासराय में आयोजित किया गया। कन्वेंशन की अध्यक्षता शिवन यादव, प्रवीण निषाद, सूर्यनारायण शर्मा, शिवचंद्र पासवान, अशर्फी राम की 5 सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने किया। कन्वेंशन का संचालन केशरी यादव ने किया। कन्वेंशन का उदघाटन संबोधन करते हुए किसान महासभा के राज्य उपाध्यक्ष विशेश्वर यादव ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा आपदा में अवसर के तहत कोविड महामारी के समय खेती किसानी को किसानों से छीनकर अडानी अंबानी के हाथो में सौंपने वाला तीन कृषि कानून हो या दलित गरीबों को शिक्षा से वंचित करने वाला नई शिक्षा नीति हो या फिर मजदूर विरोधी चार लेबर कोड को लागू करके मोदी सरकार का कार्पोरेट परस्त चेहरा सामने आया और इन कानूनों के खिलाफ किसानों ने सबसे पहले मोर्चा खोला और मोदी सरकार को पीछे धकेला गया। किसान अपनी ताकत 2024 में मोदी सरकार को गद्दी से उखाड़ के दिखाने की तैयारी कर रहे हैं।