कोलकाता : गोंडल गच शिरुमणी नेत्र प्रदाता परम पूज्य गुरुदेव जैनमुनि मं• सा•की शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में साल 2022 से करीबन 100 के आसपास महिला ओर पुरुष ने वर्षितप आराधना का आरंभ किया था।
इस पारणा रविवार को शेष दिन का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष मे एलगिन रोड से एक शोभायात्रा निकाली गयी जो विभिन्न अंचल से होते हुए एसवी सोशल में शोभायात्रा समाप्त हुई।
इस कार्यक्रम का आयोजन शताब्दी वर्ष कमेटी के नेतृत्त्व मे किया गया ईस कायॅकम को सफल बना ने मे नवलखा उपाश्रय, पारस धाम, श्री गिरी गुरु भक्ति ग्रुप, मंगल टीम, का सहयोग रहा । इस अवसर पर बालीगंज गणपति बेकेट में साढ़े तीन से चार हजार लोगों के बीच प्रसाद का लाभ लिया। जिसमें विविन जैन संस्था का साथ सहकार रहा।
इस मौके पर शताब्दी वर्ष कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण पारेख (मुंबई), उपाध्यक्ष दीपक गाठाणी, चंद्रेश मेघाणी (रोमी), पुष्पक मोदी, सचिव जसवीर सेठ, दिलेश पटेल, परेश दफ्तरी, दिलेश भिभाणी,, मयूर सेठ, पारसधाम के ट्रस्टी हर्षद अजमेरा, चिराग शाह , मनीष अजमेरा, अमित सेठ, पंकज देसाई, हषद सेठ, भावेश चोवटिया, जीतू शाह, चंदू मालानी,प्रफुल मोदी,
अतुल दोशी, मनीष दोषी, हर्षद शाह, केतन दोषी अशोक तुरखिया, अनिल बाविशी, धमेश भिमाणी, हेमल दफ्तरी, मीहीर अजमेरा, , प्रमोद बाखड़ा, हितेश टोलिया, मयूर सेठ, नीमेष शाह, मुकेश कामदार, मनीष हेमाणी, किरीट महेता, समेत अन्य उपस्थित रहे। ईस कायॅकम को सफल बनाने मे दिलेश पटेल , दीपक गाठाणी, जसवीर शेठ, चंदेश मेधाणी, दिलेश भिमाणी, हर्षद अजमेरा, मयूर शेठ, एवम चिराग शाह कि एहम भुमिका थी ।