
मधुबनी (कुमार गौरव )बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बनकट्टा गांव में एक शिक्षिका का किराए के घर में पंखे से फंदे में झूलता शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई .

मृत शिक्षिका वर्षा कुमारी ललमनियां थाना क्षेत्र के डूबरबौना गांव के फूला कुमार यादव की पुत्री है .

वर्षा रानी बलही तो के सरकारी विद्यालय में कार्यरत थी घटना की सूचना पाकर बेनीपट्टी थाना के थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया । वहीं पुलिस शिक्षिका के मौत की जांच में जुट गई है ।

Baat Hindustan Ki Online News Portal