मधुबनी :पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री विप्लव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर सूचना का सत्यापन एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया। विशेष टीम के द्वारा लौकहा बाॅर्डर पर छापामारी कर अपराधकर्मी राजकुमार मंडल को छुपे हुए अवस्था में चारो तरफ से घोराबंदी कर लिया गया।
पकड़ाये अपराधकर्मी राजकुमार मंडल से पूछताछ करने पर बताया गया कि ये ग्राम एकहरी के रंजन कुमार सिंह से अवैध हथियार एवं गोली का खरीद बिक्री करता है। पूर्व में भी कई बार हथियार खरीद कर अनेकों घटना को अंजाम दे चुका है। ये घटना करके आग्नेयास्त्र को रंजन कुमार सिंह को देकर ये नेपाल भाग गया था। साथ ही बताये कि रंजन कुमार सिंह के यहाॅ छापामारी करने पर भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र बरामद हो सकता है।
पकंड़ाये अपराधकर्मी राजकुमार मंडल के निशानदेही पर रंजन कुमार सिंह के घर पर विशेष टीम के द्वारा छापामारी किया गया तो रंजन कुमार सिंह पुलिस का भनक लगते ही घर से फरार हो गया। रंजन कुमार सिंह के घर का विधिवत तलाशी लेने पर घर से 01 देशी पिस्टल, 02 देशी कट्टा, 01 देश्ी बन्दुक एवं 03 जिन्दा कारतुस बरामद किया गया।
इस संबंध में लदनियाॅ थाना कांड सं0-82/24, दिनांक-31.03.24, धारा-25(1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज करते हुए पकड़ाये अपराधकर्मी राजकुमार मंडल को विधिवत गिरफ्तार किया गया। शेष फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है।
गिरफ्तार अपराधकर्मीं का नाम एवं पता:-
01. राजकुमार मंडल पिता-फौदी मंडल, सा0-तेनुआही, थाना-लदनियाॅ, जिला- मधुबनी।
अपराधिक इतिहास:-01.लदनियाॅ थाना कांड सं0-33/04, दिनांक-23.06.04, धारा- 395 भा0द0वि0।
02.लदनियाॅ थाना कांड सं0-71/11, दिनांक-07.10.11, धारा-394 भा0द0वि0।
03.बाबूबरही थाना कांड सं0-295/23, दिनांक-14.09.23, धारा-394 भा0द0वि0।
04.हरलाखी थाना कांड सं0-59/16, दिनांक-395/397 भा0द0वि0।
05.लदनियाॅ थाना कांड सं0-81/11, दिनांक-07.11.11, धारा-25(1-बी)ए/26 /35 शस्त्र अधिनियम।
06.लदनियाॅ थाना कांड सं0-327/23, दिनांक-16.12.23, धारा-392 भा0द0वि0।
07.लदनियाॅ थाना कांड सं0-03/24, दिनांक-03.01.24, धारा-392 भा0द0वि0।
08.लदनियाॅ थाना कांड सं0-82/24, दिनांक-31.03.24, धारा- 25(1-बी)ए/26/ 35 शस्त्र अधिनियम।
अपराधकर्मी राजकुमार मंडल नेपाल देश में भी जेल जा चुका है। इनके विरूद्ध लदनियाॅ थाना में डोसियर-2 तीन वर्ष पूर्व खुला हुआ है, जिसका दागी सं0-।/123 है।
बरामद सामानों की विवरणी:-
01. देशी पिस्टल -01,
02. देशी कट्टा -02,
03. देशी बंदूक -01
04. जिंदा कारतुस -03