हावड़ा जिला का सबसे प्रसिद्ध शीतला माता स्नान यात्रा पूजा उत्सव मे बांधाघाट मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ओसियन वेलफेयर सोसाइटी ने सेवा कैम्प लगाया | संस्था के अध्यक्ष ध्रुव अग्रहरि ने बताया माँ शीतला माता स्नान यात्रा मे श्रद्धालुओं, बच्चों के बीच मिनरल वाटर,बताशा, चॉकलेट आदि वितरण किया गया, संस्था के सदस्य ओमप्रकाश सिंह, भानु सिंह,अवध शाव, नीरज सिंह, अनिल गुप्ता, अमित, सोनू, रवि, अंकित बेरी, टिंकू, अमित सिंह, भोला, दीपक, समीर गुप्ता, अमित, अनिकेत, सागर, टुनटुन, विवेक त्रिपाठी,बिट्टू,विकाश शाव, आदित्य, राहुल, हर्षवर्धन ने सहयोग किया |
Check Also
मनोज तिवारी ने अपने खिलाफ लगाए गए पोस्टर के बारे में कहा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। की जाएगी
मंत्री मनोज तिवारी ने उनके खिलाफ लगाए गए पोस्टरों के खिलाफ अपना मुंह खोल दिया। …