हावड़ा : हावड़ा में भाजपा नेता राजीव बनर्जी के काफिले को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया गया। राजीव को काला झंडा दिखाने के साथ-साथ प्रदर्शनकारियों ने गौ बैक के नारे भी लगाए। इसे लेकर इलाके मे तनाव फैल गया। इसके बाद, स्थिति को बिगड़ता देख राजीव के सुरक्षा मे तैनात केद्रील बल के जवान ने एक प्रदर्शनकारी के ऊपर लाठीचार्ज किया। इसके बाद, स्थिति और बिगड़ गई। लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने सड़क अवरोध शुरू किया। हालांकि, राजीव बनर्जी को पुलिस ने सुरक्षित निकाल लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम करीब 7.30 बजे डोमजूड़ से पार्टी के एक कार्यक्रम से लौटने के दौरान भाजपा नेता के साथ यह घटना घटी। जानकारी के अनुसार, उस केंद्र को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने गौ बैक का नारा लगाते-लगाते राजीव बनर्जी के गाड़ी के सामने आ गए। इससे उक्त केंद्र के पूर्व विधायक बैचेनी मे पड़ गए। इसके बाद, केंद्रीय बल के जवान ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया।
……………………
Check Also
दुष्कर्म के लगातार कई मामला से लोग हुए चिंतित, सभ्य समाज की जिम्मेदारी किसकी?
जाहिद अनवर राजु *दरभंगा*–दरभंगा में इन दिनों दुष्कर्म के कई मामले लगातार सामने …