हावड़ा. हावड़ा थाना अंतर्गत आशुतोश बोस लेन स्थित एक मकान में चोरी हुई है. चोरों ने 45 हजार रुपये नकदी व गहने चुराये हैं. बताया जा रहा है कि फूल व्यवसायी लक्ष्मी देवी का यहां मकान है. उनका बड़ाबाजार में फूल की दुकान है. शनिवार को घर पहुंचने पर उन्होंने देखा आलमारी खुला हुआ है और नकदी व गहने नहीं हैं. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि चोर बाथरूम की खिड़की तोड़कर घर के अंदर घुसे थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Check Also
दुष्कर्म के लगातार कई मामला से लोग हुए चिंतित, सभ्य समाज की जिम्मेदारी किसकी?
जाहिद अनवर राजु *दरभंगा*–दरभंगा में इन दिनों दुष्कर्म के कई मामले लगातार सामने …