हावड़ा : शनिवार की देर रात एक मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार उलूबेड़िया थाना अंतर्गत जदुबेड़िया रथतला व्यवसायी समिति के शनि मंदिर से लाखों रुपये के आभूषण चोरी हो गए। रविवार सुबह समिति को मामले की जानकारी मिली। इसके बाद उलूबेड़िया थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई गयी। उलूबेड़िया पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Check Also
पूर्व तृणमूल पार्षद की दादागिरी.
हावड़ा:पूर्व पार्षद और उनके साथियों ने बस सिंडिकेट कार्यालय में ताला जड़ दिया. घटना …