हावड़ा : शनिवार की देर रात एक मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार उलूबेड़िया थाना अंतर्गत जदुबेड़िया रथतला व्यवसायी समिति के शनि मंदिर से लाखों रुपये के आभूषण चोरी हो गए। रविवार सुबह समिति को मामले की जानकारी मिली। इसके बाद उलूबेड़िया थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई गयी। उलूबेड़िया पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Check Also
दुष्कर्म के लगातार कई मामला से लोग हुए चिंतित, सभ्य समाज की जिम्मेदारी किसकी?
जाहिद अनवर राजु *दरभंगा*–दरभंगा में इन दिनों दुष्कर्म के कई मामले लगातार सामने …