लंबी इंतजार के बाद आज मिथलांचल को मिला प्रघानमंत्री मोदी जी, और नेपाल के प्रघानमंत्री शेर बहादुर देवा के तरफ से लोगो को नव वर्ष पर सौगात मिली,आठ साल के बाद आज दुबारा फिर से ट्रेन का परिचालन किया गया, नेपाल और बिहार के रिश्ते और ज्यादा मजबूत होंगे ।
उदघाटन डिजिटल माध्यम से किया गया, सबसे पहले मोदी जी ने देश वासियों को नए साल कि मंगलमय शुभकामनाएं दि, और लोगों कि उज्जवल भविष्य कि कामना कि है।
Check Also
मनोज तिवारी ने अपने खिलाफ लगाए गए पोस्टर के बारे में कहा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। की जाएगी
मंत्री मनोज तिवारी ने उनके खिलाफ लगाए गए पोस्टरों के खिलाफ अपना मुंह खोल दिया। …