Breaking News

पूर्णिया में एक्सल टूटने से डिरेल हुई गार्ड बोगी, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा ट्रेन हादसा

पूर्णिया – बिहार के पूर्णिया में रविवार की देर शाम बड़ा रेल हादसा (Railway Accident) होने से बच गया. पूर्णिया के जलालगढ़ स्टेशन के पास गुमटी नंबर 28 और 29 के बीच जोगबनी से कटिहार जा रही पैसेंजर ट्रेन 07546 का गार्ड बोगी डिरेल (Train Derail) हो गया. गार्ड बोगी का चक्का जाम होने के कारण एक्सल टूट गया और यह बोगी पटरी से नीचे उतर गयी. बताया जाता है कि ड्राइवर की सूझबूझ के कारण बड़ा रेल हादसा होते होते बच गया. इस रेल हादसे में किसी यात्री या रेलकर्मी को किसी तरह का चोट या नुकसान नहीं हुआ है.

 

 

 

 

हालांकि पटरी से ट्रेन की बॉगी उतर जाने के कारण कटिहार जोगबनी रेलखंड पर कुछ देर के लिए  आवागमन बाधित हो गया. पूर्णिया जंक्शन के अधीक्षक मुन्ना कुमार ने बताया कि जोगबनी से पैसेंजर ट्रेन कटिहार जा रही थी तभी जलालगढ़ और गढ़बनेली स्टेशन के बीच में गार्ड बोगी का एक्सल टूट गया जिस कारण यह बोगी पटरी से नीचे उतर गयी. हालांकि किसी तरह का बड़ा हादसा नहीं हुआ है. किसी पैसेंजर को चोट नहीं लगी है.

 

फिलहाल इंजीनियर और तकनीशियनों की टीम मौके पर पहुंच गई है और ट्रेन को ठीक कर दिया गया है. वन वे होने के कारण आवागमन पर प्रभाव पड़ा है. एक पैसेंजर ट्रेन और सीमांचल एक्सप्रेस के आवागमन में विलंब हो सकती है. डिरेल होने के कारण करीब 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा. 2 घंटे बाद तकनीशियन ने टूटे हुए एक्सल को लॉक कर ट्रेन को आगे बढ़ाया, इसके बाद उस रेलखंड पर यातायात शुरू हो पाया.

About editor

Check Also

दुष्कर्म के लगातार कई मामला से लोग हुए चिंतित, सभ्य समाज की जिम्मेदारी किसकी?

    जाहिद अनवर राजु *दरभंगा*–दरभंगा में इन दिनों दुष्कर्म के कई मामले लगातार सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *