Breaking News

चैत्ती छठ के अवसर पर हावड़ा के घाटो पर भक्तों की भीड़।

हावड़ा:- बिहार उत्तर प्रदेश का विशेष आस्था का पर्व चैत्ती छठ पर आज छठ व्रतियों और पूजकों की सेवा में हावड़ा कमल संघ उतरा। तकरीबन दो दशक से नमक गोला घाट पर भगवान भुवन भास्कर के चैत्र शुक्ल की षष्ठी तिथि को शाम के प्रथम अर्घ्य से सप्तमी तिथि के सुबह के अर्घ्य तक कमल संघ के कार्यकर्ता घाट पर आने वाले व्रती और पूजकों की सेवा में पूजन सामग्री का वितरण करते हैं।

यह बताने हुए हावड़ा कमल संघ के सचिव उमेश राय ने कहा कि कतकी छठ में भी यह व्यवस्था रहती है। छठ व्रतियों के सम्मान पूर्व पार्षद गीता राय की ओर से गमछा ओढा कर किया जाता है। इसके अलावा घाट की सड़क सफाई से लेकर सुरक्षा की व्यवस्था पर भी कार्यकर्ताओं की नजर रहती है। आज इस सेवा शिविर में अंजलि सिंह, गीता त्रिवेदी, नीतू पाठक, रवीन्द्र सिंह, विनोद जायसवाल ,अंशु सिंह ,अविनाश सिंह ,समरजीत कुमार ,मुकेश राय, समरजीत कुमार, रमेश राय, मुन्ना दुबे, पप्पू दुबे सुखारी सिंह जितेंद्र तिवारी राजैश राय की सहयोगिता रही।

About editor

Check Also

मनोज तिवारी ने अपने खिलाफ लगाए गए पोस्टर के बारे में कहा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। की जाएगी

मंत्री मनोज तिवारी ने उनके खिलाफ  लगाए गए पोस्टरों के खिलाफ अपना मुंह खोल दिया।  …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *