रेल में नौकरी दिलाने के नाम पर 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी कि घटना में गिरफ्तार हिम बहादुर सोनार, हिम बहादुर को उसके ही घर दार्जिलिंग जिले से गिरफ्तार कर हावड़ा जिला कोर्ट में पेश किया गया है ।जहां माननीय अदालत ने उसे पुलिस हीरासत में भेजने का निर्देश दिया ।अदालत सूत्रों की माने तो बहुत दिनों पहले हावड़ा जी आर पी में एक शिकायत दर्ज की गई थी। जिसके आधार पर इसीकी काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी। कभी बिहार तो कभी झारखंड कभी अन्य जगह पर अपने आप को छिपाते हुए यात्रा करता रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को हावड़ा कोट में पेश किया गया, पुलिस उससे पूछताछ कर कह सारी जानकारियां एकत्रित करना चाहती है।कि इस योजना में कौन-कौन से लोग शामिल है कहीं कोई रेल के अधिकारी व कर्मचारी तो शामिल नहीं है।वह किस तरह से काम को अंजाम देते थे लोगों को रेलवे नौकरी दिलाने के नाम पर काफी पैसे की उगाही की गई जब लोगों को नौकरी नहीं मिली तो ,उन्होने इसकी शिकायत थाने में की जिसके बाद कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया, जबकि हीम बहादुर रेलवे कर्मचारी नहीं है।
Check Also
मनोज तिवारी ने अपने खिलाफ लगाए गए पोस्टर के बारे में कहा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। की जाएगी
मंत्री मनोज तिवारी ने उनके खिलाफ लगाए गए पोस्टरों के खिलाफ अपना मुंह खोल दिया। …